Jharkhand

एसोसिएशन ने फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

छात्रों को सम्‍मानित करते एसोसिएशन के सदस्‍य

रांची, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । वोकेशनल टीचर एसोसिएशन ने रसायन शास्त्र दिवस पर फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के महान विभूति प्रफुल्ल चन्द्र राय की रंगोली बनाने पर शनिवार को सम्मानित किया।

मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पांडेय ने बताया कि फाइन आर्ट्स और म्यूजिक के विद्यार्थी लगातार विश्वविद्यालय के लिए बहुमूल्य समय और कला का योगदान देकर सुंदर रंगोली सहित अन्य सहयोग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सीवीएस के की ओर से इनका केवल इस्तेमाल किया जाता है। पूर्व कुलपति की ओर से दो से बार इनाम देने की भी बात कही गई थी, लेकिन इन छात्रों को और फाइन आर्ट्स विभाग को कोई लाभ नहीं दिया गया।

इसे लेकर एसोसिएशन ने छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें सम्मानित किया।

एसोसिएशन के डॉ सुरजीत घोषाल ने कहा कि फाइन आर्ट्स विभाग के शिक्षकों के अभाव में भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। लेकिन उन्हें प्रोत्साहन के साथ गुणवत्तापूर्ण माहौल की भी जरूरत है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

सम्मानित होनेवाले छात्रों में तुषार पाण्डेय, दिव्या श्रीवास्तव, नीलम

कुमारी, एकता रानी सहित अन्य, शामिल हैं।

वहीं मौके पर म्यूजिक के प्राध्यापक मनीष कुमार, फाइन आर्ट्स के विवेक दास, अवधेश ठाकुर, सुनील कुमार झा उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top