

धमतरी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । गौ तस्करी करते पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 29 मवेशी जब्त कर कार्रवाई करके सभी को जेल भेज दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से गौ तस्करी से जुड़े अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि कोलियारी मोड़ के पास कुछ लोग गौवंशों को मारते-पीटते हुए पैदल तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस टीम ने सात आरोपितों को गौवंशों की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों के पास से 29 गौवंश जब्त किया है, जिसमें 24 गाय व बछिया तथा पांच बछड़ा शामिल है। मवेशियों को जब्त कर वेटनरी अस्पताल भखारा में सुरक्षित रखा गया है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज करके सभी को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में बीरसिंह साहू उम्र 34 वर्ष, सुखचैन निर्मलकर 40 वर्ष, नारायण सोनकर 60 वर्ष, उकेश कुमार साहू 42 वर्ष, दुष्यंत विश्वकर्मा 22 वर्ष, नन्दकुमार साहू 53 वर्ष और सुरेश ठाकुर 55 वर्ष शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपित ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग के निवासी है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
