Jharkhand

बीसीआई की बैठक में व्यापारिक समीक्षा और अपने अनुभव को साझा

बैठक में शामिल सदस्यगण

रांची, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआई) टाइटेनियम, रांची चैप्टर की बैठक शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित की गई। संगठन के गठन के छह माह पूर्ण होने के अवसर पर यह बैठक मासिक व्यापारिक समीक्षा और अनुभव साझा करने को लेकर हुई। बैठक की अध्यक्षता बीसीआई प्लेटिनम की अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने की।

उन्होंने बताया कि बीसीआई टाइटेनियम के सदस्यों ने गत माह में करोड़ों रुपये का व्यापार किया, जो संगठन की कार्यप्रणाली और सहयोग भावना का प्रमाण है। मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि बीसीआई टाइटेनियम छह माह की यात्रा में व्यापारियों के लिए सशक्त मंच बन चुका है।

बैठक में सभी सदस्यों ने अपने पिछले माह के व्यापारिक प्रदर्शन की समीक्षा प्रस्तुत की और व्यापार बढ़ाने के अनुभव साझा किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित फिजिशियन व डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. आशुतोष सिंह ने स्वास्थ्य और फिटनेस पर उपयोगी टिप्स दिए।

बैठक में कई नए विज़िटर्स ने भी भाग लिया और संगठन से जुड़ने की इच्छा जताई। इस अवसर पर निदेशक धीरज ग्रोवर, उपाध्यक्ष डॉ. शिप्रा साह, सचिव अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष सोनी, शिव कुमार, रीता पाठक, शिल्पा केजरीवाल, अभिषेक रंजन, सुबोध कुमार, अनुपम गुप्ता, प्रियंका शास्त्री, नीरज कुमार, रंधीर सिंह, विवेक बाजोरिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top