RAJASTHAN

संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण, स्वास्थ् केन्द्र में मिली अव्यवस्था

संभागीय आयुक्त का औचक निरीक्षण, स्वास्थय केन्द्र में मिली अव्यवस्था

धौलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भरतपुर संभाग की आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने शनिवार को जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय बीछिया से हुई। विद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए। इस पर आयुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को निर्माण कार्य की गहन जांच कराने तथा छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक कक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उच्च माध्यमिक विद्यालय बरेला पुरा के निरीक्षण में शौचालय गंदे एवं जर्जर अवस्था में पाए गए। आयुक्त ने आज ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरोली का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। स्ट्रेचर खुले में पड़े मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष को व्यवस्थित बनाए रखने एवं नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया। संभागीय आयुक्त ने मोरोली के डूब क्षेत्र का भ्रमण किया, जिसमें टुंडे का पूरा, बरेला पूरा आदि जलभराव संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर कम हो जाने से इन स्थलों पर जलभराव नहीं मिला। आयुक्त ने फसल खराबे की स्थिति का भी जायजा लिया और उपखंड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा एवं तहसीलदार अलका श्रीवास्तव को एक अगस्त से प्रारंभ हुई डीसीएस गिरदावरी के साथ ही खराबे का सर्वेक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, ताकि नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top