Haryana

सोनीपत: हादासे में 17 वर्षीय छात्र की कार पलटने से मौत

सोनीपत:  जीटी रोड पर कार पलटने के बाद गाड़ी के खुले एयर बैग।

सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर क्षेत्र में सड़क हादसे में शनिवार को 17 वर्षीय छात्र

की मौत हो गई। मृतक 17 वर्षीय सक्षम पानीपत का रहने वाला था। सक्षम अपनी कार से किसी

कार्य से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड पर चौखी ढाणी के पास पहुंचा तो उसकी

कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची

और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक

जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ने का कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने

शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे स्वजन को सौंप दिया है। सक्षम 12वीं कक्षा का छात्र था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे

छोटा था। सक्षम शनिवार की अल सुबह अपने घर से कार लेकर दिल्ली के लिए निकला था। उसकी

असमय मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्वजन ने बताया कि उन्हें यह भी

नहीं पता था कि सक्षम घर से कार लेकर कब निकला।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top