
-पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
-शनिवार सुबह तीन बजे पुलिस ने परिवार को दी हत्या की सूचना
गुरुग्राम, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां एक रेस्तरां में खाना खाने गए स्क्रैप कारोबारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। रेस्तरां में उसका दो लोगों से विवाद हो गया था। इसी विवाद में उनकी हत्या को अंजाम दे दिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक कारोबारी की पहचान 45 साल के हरीश शर्मा के रूप में हुई है। वह बालियावास गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक के पास स्थित दाना चोगा रेस्तरां में खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर कुछ लोगों के साथ उसका किसी बात पर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने हरीश शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के प्रहार से हरीश शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी बीच गंभीर अवस्था में खून से लहुलुहान हरीश की मौत हो गई।
हरीश शर्मा के पिता बालकिशन शर्मा के मुताबिक हरीश शुक्रवार की रात को 10 बजे घर से रेस्तरां जाने की बात कहकर निकले थे। रात 12 बजे उनकी हरीश से बात हुई थी। रात को साढ़े तीन बजे पुलिस की घर पर कॉल आई और सूचना दी कि हरीश की हत्या हो गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। हरीश शर्मा के पिता ने जानकारी दी कि हरीश की फरीदाबाद व बेंगलूरू में स्क्रैन की फैक्ट्यिां हैं। हरीश की हत्या को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। उनके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
