
हुगली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज़िले के कोन्नगर के कानाईपुर इलाके में ज़मीन खरीदने को लेकर विवाद की वजह से तीन दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की हत्या हो गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उनकी हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीनों मुख्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
पुलिस के मुताबिक, कनाईपुर के बिस्वनाथ दास उर्फ बिशा ने इस हत्या की साजिश रची थी। उसने उत्तर 24 परगना के शासन इलाके के बिस्वनाथ प्रमाणिक और बारासात के दीपक मंडल को पिंटू की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। दोनों हत्यारे हत्या से दो दिन पहले ही बिशा के घर पहुंचे थे और इलाके की रेकी की थी।
30 जुलाई को जब पिंटू चक्रवर्ती गैस ऑफिस से बाहर निकले, तो पहले से घात लगाए एक हमलावर ने उनका हाथ धारदार हथियार से काट दिया। गंभीर रूप से घायल पिंटू को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद, आरोपित कुछ देर पैदल चले और फिर स्कूटर पर इलाके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि हमलावरों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर चाकू से पिंटू चक्रवर्ती पर ताबड़तोड़ हमला किया। रेकी के दौरान आरोपित लगातार फोन पर किसी से बात कर रहे थे, जिससे उनकी टावर लोकेशन भी ट्रैक की गई।
पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कुख्यात अपराधी का भाई और दो सुपारी किलर शामिल हैं। इसके अलावा एक और व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपित पिंटू चक्रवर्ती के नजदीकी कारोबारी भी बताए जा रहे हैं।
डीसीपी श्रीरामपुर अर्नब बिस्वास ने बताया कि अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि यह हत्या ज़मीन से जुड़े विवाद को लेकर की गई है। इसमें किसी तरह का राजनीतिक कारण सामने नहीं आया है। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई सुपारी किलिंग है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
रविवार को सभी गिरफ्तार आरोपितों को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
