
इंदौर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर की शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर एवं देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य के शुभकामना संदेश एवं रक्षासूत्र स्वनिर्मित कर भिजवाए एवं उनके देशसेवा की भावना सैल्यूट किया।
प्राचार्य दीपक हलवे ने शनिवार को बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष दीपशिखा रघुवंशी, रानी धीमान, कशिश साहू, कविता अहिरवार और मानसी जायसवाल सहित सैकड़ों छात्राओं ने इस कार्य मे सक्रियता से भाग लिया। मार्गदर्शन व्याख्याता सुजाता जैन ने एवं कार्यक्रम का संयोजन सुषमा राठौर ने किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
