

धमतरी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) ।संत शिरोमणि महाकवि साहित्य रत्न गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता नंदकुमार कुमार साहू रामायणी, व्याख्याकार द्वारा तुलसीदास दास के जीवन चरित्र व श्रीरामचरित मानस और उनके प्रसंग के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कलयुग में रामचरित मानस भक्तजनों का उद्धार करता है। उन्होंने कहा कि अकबर के कारावास में रहकर उन्होंने हनुमान चालीसा की रचना की तथा भगवान श्री रामचंद्र की महिमा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा प्राचार्य अनीता वैद्य ने कहा कि उन्होंने हिंदी साहित्य में सूर्य जैसा स्थान प्राप्त किया है। भक्ति कालीन साहित्यिक रचना का आधार है और उनकी रचनाएं जनमानस के मन को छू लेती हैं। भक्ति भाव से भर देती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के द्वारा तुलसीदास दास के जीवन से संबंधित प्रेरणा दायक प्रसंग को प्रस्तुत किया गया। उनके दोहे चौपाई का पाठ किया गया। श्री रामचंद्र कृपालु भजमन गीत की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात आभार शेष नारायण गजेंद्र कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं संचालन थनेश्वर चक्रधारी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था पुरुषोत्तम टमेश्वरी रश्मि वंदना चंद्रप्रभा वेदिका नारायणी आदि स्काउट गाइड और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
