CRIME

बेतिया में 155 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 गिरफ्तार

बेतिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थाना क्षेत्र स्थित क्षिण तेलहुआ के रास्ते ले जा रहे विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा है।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने शनिवार को बताया की नौतन के विभिन्न रास्तो से शराब की खेप पूर्वी चम्पारण की ओर जाने वाली है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कार अभियान मे लगा दिया। दक्षिण तेलहुआ से विजय यादव को कार मे रखे 127 लीटर बिदेशी शराब के साथ पकड़ा है।

दूसरी ओर मरुआहां के सिहुलिया गांव निवासी बिलटू साह को बाईक मे रखे 11 लीटर अंग्रेज़ी शराब के साथ पकड़कर थाने लाई।जबकी कम उम्र के जितेंदर कुमार मंगल पुर गुदरिया 17 लीटर बिदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा हरहा ।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top