CRIME

बरेली: युवती को चोर समझकर पीटने वालाें की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार काे एक वीडियाे सार्वजनिक हाे रहा है, जिसमें एक युवती काे स्थानीय लाेग चाेर समझकर पीट रहे हैं। किला थाना की पुलिस ने इस मामले की जांच की ताे पाया कि यह वीडियाे शुक्रवार देर रात मोहल्ला बारादरी क्षेत्र का है। पीड़ित युवती नोएडा की रहने वाली है और एक परिचित के साथ यहां आई थी।

किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें वह हाथ जोड़कर लोगों से रहम की गुहार लगाती नजर आ रही है। वह बार-बार कह रही है कि मैं चोर नहीं हूं। बावजूद इसके भीड़ ने उसकी एक न सुनी और लात-घूंसे बरसाते रहे। युवती के बारे में पता चला है कि वह अपने परिचित के साथ नोएडा से मोहल्ला बारादरी में आई थी। दोनों एक ही मोहल्ले के एक मकान में रुके हुए थे। रात में मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवती को कालोनी में फोन पर बात करते हुए घूमते देखा। संदिग्ध लगने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने की बजाय सीधे मारपीट शुरू कर दी। इस दाैरान घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। युवती थाने नहीं पहुंची लेकिन वायरल वीडियो को आधार बनाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top