West Bengal

बोंडेल गेट पर फार्मा फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में फैला काला धुआं

आग

कोलकाता, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

कोलकाता के बोंडेल गेट इलाके में शनिवार शाम एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। ‘देज़ मेडिकल’ नामक इस फैक्ट्री में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास का पूरा इलाका काले धुएं की चपेट में आ गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल की कुल 10 गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का प्रयास जारी है।

यह फैक्ट्री दवाओं का उत्पादन करती है, लिहाजा वहां बड़ी मात्रा में रासायनिक पदार्थ भी मौजूद थे। दमकल विभाग को आशंका है कि रसायनों की मौजूदगी के कारण आग और भी भयावह रूप ले सकती है। चूंकि यह इलाका घनी आबादी वाला है, ऐसे में आग अगर फैली तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री में मरम्मत का काम चल रहा था और शनिवार को वेल्डिंग का काम भी हो रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से आग लगी हो सकती है। एक मजदूर ने बताया, “हमने वेल्डिंग करने वाले युवक को काम रोकने के लिए कहा और नीचे उतर आए। उसके तुरंत बाद आग लग गई। हमें नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ।”

फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह देखा जा रहा है कि अंदर कोई फंसा तो नहीं है। दमकलकर्मी लगातार आग के केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

घटना के बाद से पूरे इलाके में काले धुएं और जलने की तीखी गंध फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top