

—जनसभा में 2025 वृद्धों एवं दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण,05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने खुद दिया उपकरण
वाराणसी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में शनिवार को 51वीं बार पहुंचे। इस शुभ अंकों के साथ उन्होंने काशी से दिव्यांगजनों एवं वृद्धों को बड़ी सौगात दी। सेवापुरी ब्लाॅक के बनौली गांव में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री ने वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के शारीरिक चुनौतियों को आसान बनाने के लिए कई उपकरण वितरित किए। जनसभा में राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए, जिससे उन्हें शारीरिक चुनौती का सामना न करना पड़े और वे आत्मनिर्भर बनें। जनसभा में एलिम्को के सीएमडी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराने में उनकी कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही हुडको तथा आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर योजना के अंतर्गत मदद की है। उन्होंने बताया कि जनसभा के दौरान 2025 वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को 46 तरह के 7486 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसकी लागत लगभग 2 करोड़ 9 लाख़ रुपये है। एलिम्को और वाराणसी जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर लगभग तीन महीनों के सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर उन्हें लाभान्वित किया है।
—105 दिव्यांगजनों को दी गई आधुनिक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
जनसभा में 105 दिव्यांगजनों को आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंच से सांकेतिक वितरण किया। इसमें लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी से चलने वाली आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, स्पोर्ट्स व्हीलचेयर, एक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयर, उच्च शक्ति वाला चश्मा, प्रोग्रामेबल श्रवण यंत्र तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी को वयोश्री किट रहा। इसके अलावा अन्य उपकरणों में व्हीलचेयर, बैसाखी, स्मार्ट फोन, सुगम्य केन, छड़ी आदि का भी वितरण किया गया।
—लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
जनसभा में दिव्यांगजन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। सभी ने कहा कि सरकार लाभार्थियों के लिए अनेक कार्य कर रही है। एक लाभार्थी कामता प्रसाद को जब बैटरी चालित व्हील चेयर मिली तो उनके आंखों से आंसू छलक गया। उन्होंने कहा कि अब आने-जाने की सुविधा मिल गई है। अब किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिव्यांगजन पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई, इसके लिए सरकार का आभार है। इतनी उम्र बीत गई, लेकिन पहले ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं, जैसी अब मिल रही है। लाभार्थी रूद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिली है । लाभार्थी प्रमोद कुमार को भी मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल मिली। प्रमोद ने बताया कि मेरी दुकान है। मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल से आने-जाने की समस्या का समाधान प्रधानमंत्री ने कर दिया है। पहले ऐसी सुविधा नहीं मिल पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
