HimachalPradesh

कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में पीएम-किसान निधि की 20वीं किस्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और लाभार्थी।

धर्मशाला, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, कांगड़ा द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करने के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम की लाइव दो-तरफ़ा स्ट्रीमिंग का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश भर के 9.7 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ हस्तांतरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ विनोद शर्मा रहे। इसके अलावा नेशनल फर्टिलाइजर्ज़ लिमिटिड के प्रदेश प्रबंधक एके सक्सेना, सह प्रबंधक नितिका ठाकुर, कृषि उपनिदेशक कुलदीप धीमान कृषी विकास आधिकारी डॉ. रुपिका विश्वविद्यालय से मृदा वैज्ञानिक डॉ लव भूषण, आतमा अधिकारी व पीएम-किसान योजना के 100 से अधिक लाभार्थी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ संजय शर्मा ने किसानों को कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय किसानों के साथ एक संवाद सत्र से हुई, जिसमें मक्के में चल रहे फॉल आर्मीवर्म के संक्रमण और धान में स्टंट वायरस के बढ़ते प्रकोप पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेषज्ञों ने फसल के नुकसान को कम करने के लिए एकीकृत प्रबंधन उपायों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से आह्वान किया कि यदि उनके खातों में पैसा नही भी आया तो वे अपने ई-के वाई सी करवायें व उन्होंने वोकल फॉर लोकल को फॉलो करने का अनुरोध भी किया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top