
नाहन, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ क्षेत्र की मुख्य सड़क सनौरा-नेरीपुल-छैला शनिवार को दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए सुबह के समय तीन से चार घंटे तक बंद रही। जहां शुक्रवार को नेरीपुल के पास भारी भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था, वहीं शनिवार सुबह शलेच के पास एक कैंटर के पलट जाने से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह लगभग 4 बजे एक कैंटर बीच सड़क पर पलट गया जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से कैंटर को हटाया गया तब जाकर सुबह 9 बजे के बाद यातायात बहाल हो सका।
प्रत्येक दिन सड़क अवरुद्ध होने की घटनाओं से न केवल आम नागरिकों और यात्रियों, बल्कि सेब बागवानों और व्यापारियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से सुबह के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जब रासूमांदर, कोटखाई, ठियोग जैसे क्षेत्रों से सोलन, राजगढ़ और रोहड़ू के लिए बसें निकलती हैं।
यह मार्ग सेब उत्पादन क्षेत्रों रोहड़ू, कोटखाई, चौपाल, ठियोग आदि के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समय सेब सीजन अपने चरम पर है और सैकड़ों ट्रक-टेम्पो सेब लेकर देश की विभिन्न मंडियों की ओर रवाना होते हैं। इसके अलावा दर्जनों सरकारी और निजी बसें तथा बड़ी संख्या में निजी वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं।
ग्रामीणों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि रोज़ाना होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
