
सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोप में एसएसबी जवान सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित महिला पीड़िता की ममेरी बहन है। आरोपित महिला ने कथित तौर पर रूपये के लालच में अपनी बहन को एसएसबी जवान के पास ले गई थी। एसडीपीओ नक्सलबाड़ी आशीष कुमार ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। आशीष कुमार ने बताया कि पीड़िता की ममेरी बहन मौसमी सिंह अपनी बहन को पानीटंकी के एक होटल में शुक्रवार को ले गई। जहां एक एसएसबी जवान ने होटल में युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपित महिला से पूछताछ के बाद एसएसबी जवान को भी गिरफ्तार किया गया है।खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पॉक्सो धारा के तहत मामला दर्ज किया है। एसडीपीओ नक्सलबाड़ी आशीष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
