ऊना, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्र-शनि की मध्य रात्रि से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जहां आम जननजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सरकारी विभागों जलशक्ति और लोक निर्माण विभागों को करोड़ों का नुक्सान हुआ है। ऊना और हरोली मंडलों को मिलाकर दोनों विभागों को 12 करोड़ के लगभग नुक्सान हुआ है। लोनिवि के एक्सियन ई. बलदेव सिंह ने बताया कि एक रात की बारिश से ही उनका एक करोड़ से अधिक का नुक्सान हुआ है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि के चलते पंडोगा-गगरेट पुल पर वाहनों की आवाजारी को अभी तक बंद रखा हुआ है। पोलियां-जननी सडक़ काफी क्षतिग्रस्त हुई जिसका मौका देखने के लिए जेई को भेजा गया है और अभी तक फिलहाल इस रोड़ को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा हरोली-रामपुर पुल को जोडऩे वाली सडक़ को भी नुक्सान पहुंचा है।
लोक निर्माण विभाग ऊना के एक्सियन ई. कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी एसडीओ, जेई सहित अन्य कर्मचारी फील्ड में डटे हुए हैं। जहां से भी कहीं रोड़ बंद होने की सूचना मिली रही है कर्मचारियों और जेसीबी मशीन को वहां भेजा जा रहा है। दोपहर करीब तीन बजे तक ऊना डिविजन में तीन करोड़ का नुक्सान हुआ है।
जल शक्ति विभाग मंडल ऊना और हरोली को भी करीब साढे आठ करोड़ का नुक्सान हुआ है। बरसात से नुक्सान में आईपीएच विभाग हरोली और ऊना की 25 पेजयल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई पेयजल योजनाओं में बरसाती पानी भरने से खराब हो गई हैं तो कई स्कीमों की दीवारें गिरने से नुक्सान हुआ है। बारिश के बंद होते ही आईपीएच विभाग इन योजनाओं को सुचारू करने के लिए फील्ड में उतर गया है।
आईपीएच विभाग के एक्सियन ई. पुनीत शर्मा ने बताया कि ऊना और हरोली डिविजन को एक रात की बारिश से शाम चार बजे तक करीब साढे आठ करोड़ का नुक्सान हुआ है। जिसमें हरोली डिविजन को पांच करोड़ के करीब और ऊना डिविजन को लगभग साढे तीन करोड़ का नुक्सान पहुंचा है। पहली प्राथमिकता बंद हुई पेयजल योजनाओं को जल्द से जल्द सुचारू करना है ताकि पेयजल की किल्लत ना आए।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
