
हरदोई, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिला पुलिस को रिस्पांस टाइम में जुलाई माह में प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। पुलिस की यह उपलब्धि जिले में डॉयल 112 पर आई आपातकालीन आई सूचनाओं और शिकायतों का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचकर मामले निस्तारण करने में मिली है। प्रदेश में तीसरा, जोन एवं रेंज स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार काे बताया कि यूपी डायल-112 की पुलिस टीमें सूचनाओं को मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रही हैं। इस अभियान के तहत पुलिस रिस्पांस वाहनों की गति और दक्षता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई माह में यूपी डायल-112 ने रिस्पांस टाइम के आधार पर शानदार प्रदर्शन किया है।
औसत रिस्पांस टाइम तीन मिनट 52 सेकेंड रहा, जो आपातकालीन सेवाओं के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह त्वरित प्रतिक्रिया समय न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाता है, बल्कि पीड़ितों को तुरंत सहायता प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जुलाई माह में प्राप्त इस तीसरे स्थान ने हरदोई पुलिस की निरंतरता को रेखांकित किया, क्योंकि इससे पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून 2025 में भी डायल-112 ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके अतिरिक्त, जोन और रेंज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना, हरदोई पुलिस की दक्षता और समर्पण का प्रमाण है।
पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि पर यूपी डायल-112 की पूरी टीम के कठिन परिश्रम और समन्वित प्रयासों का परिणाम बताया। ————–
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
