
— साधन सहकारी समिति भटवारी व एग्रो हलिया में हुआ सीमित वितरण, निजी दुकानों पर महंगे दाम
मीरजापुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । धान की रोपाई के बाद बारिश होने से खेतों में डीएपी और यूरिया खाद की मांग अचानक बढ़ गई है, लेकिन सरकारी समितियों में खाद की कमी किसानों की परेशानी का सबब बन गई है। शनिवार को हलिया ब्लॉक क्षेत्र में किसानों को साधन सहकारी समितियों और एग्रो खाद भंडार पर घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। कई किसानों ने बताया कि वे सुबह से भूखे-प्यासे सिर्फ दो बोरी खाद के लिए खड़े हैं, लेकिन जब नंबर आता है, तब तक खाद खत्म हो जाती है।
जानकारी मिलने पर सीएम फेलो गौरव और एडीओ एजी नरेंद्र कानपुरिया ने स्थिति का जायजा लिया और भटवारी समिति व हलिया एग्रो खाद भंडार पर खाद वितरण की व्यवस्था करवाई। हालांकि खाद की मात्रा इतनी कम थी कि वह किसानों की जरूरतों के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई।
किसानों का आरोप है कि समितियों पर खाद न मिलने की वजह से वे प्राइवेट दुकानों से दोगुने दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। वहीं एडीओ एजी नरेंद्र कानपुरिया ने कहा कि किसानों को खाद की समस्या नहीं होने दी जाएगी। अगर कहीं भी वितरण में अनियमितता या कालाबाजारी की शिकायत मिली तो संबंधित दुकान की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बीज गोदाम प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और वितरण को पारदर्शी ढंग से कराने की कोशिश की गई। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जरूरत के अनुसार खाद की खेप समय से पहुंचाई जाए ताकि खेती पर असर न पड़े।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
