Madhya Pradesh

बुरहानपुर: महिला की गला रेतकर हत्या, प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

महिला की गला रेतकर हत्या

बुरहानपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नावरा गांव में शुक्रवार देर रात एक महिला की गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते प्रेमी ने ही महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार सुबह एसपी देवेंद्र पाटीदार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे की है। नेपानगर क्षेत्र के ग्राम नावरा में रहने वाली भाग्य श्री नामदेव धानुक (35) का नेपानगर के रईस (42) से प्रेम प्रसंग था। शुक्रवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी रईस ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही नेपानगर थाना और नावरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि भगवती तलाकशुदा थी। उसका पूर्व पति पुलिस विभाग में कार्यरत है। वहीं आरोपी रईस का भी अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। महिला के शव को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे बुरहानपुर जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह वहां पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी में है।

हत्या की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार और एडिशनल एसपी एएस कनेश नेपानगर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी पाटीदार ने बताया कि मृतका और आरोपी युवक रईस के बीच काफी समय से आपसी संबंध और विवाद की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। एसपी पाटीदार ने कहा कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और आरोपी के खिलाफ हत्या तथा एससी/एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठन ने की फांसी देने की मांग

घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रेम जाल में फंसाकर महिला की हत्या की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top