Uttrakhand

नगर की बड़ी जूतों की दुकान में राज्य कर विभाग की छापेमारी, सोमवार तक मां जवाब

नैनीताल की प्रतिष्ठित जूते की दुकान में राज्य कर विभाग की छापेमारी

नैनीताल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित एक बड़ी जूते की दुकान में शनिवार को राज्य कर विभाग द्वारा छापा मारा गया। बताया गया है कि आरोपित दुकान के स्वामी पिछले दो वर्ष से न ही जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर का भुगतान कर रहे हैं, और न ही रिटर्न यानी कर विवरणी ही फाइल कर रहे हैं।

यही नहीं उन पर इससे पूर्व का वैट यानी मूल्य वर्धित कर भी लंबित है। आरोपित को राज्य कर विभाग ने दुकान स्वामी के अनुरोध पर सोमवार की शाम पांच बजे तक समस्त रिटर्न और कर जमा करने का समय दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में मल्लीताल बाजार स्थित वशी फुटवेयर नाम की जूतों की दुकान में छापा मारा गया और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी। राज्य कर विभाग के छापे से बाजार में सनसनी फैल गयी। मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस दौरान आरोपित व्यवसायी को शनिवार शाम 4 बजे तक जवाब देने का समय दिया गया।

बाद में पूछे जाने पर सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि आरोपित दुकान स्वामी मो. आसिम सिद्दीकी पुत्र मो. शमी सिद्दीकी एक फीसद कंपोजिशन के तहत राज्य कर विभाग में पंजीकृत हैं, लेकिन वह बंद हो चुके वैट के दौर से ही करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं और कर विवरणी दाखिल नहीं कर रहे हैं। इस पर उन्हें कई बार नोटिस जारी हो चुके हैं। न वह इन नोटिसों का जवाब देते हैं और न ही विभागीय फोन ही उठाते हैं।

अलबत्ता कार्रवाई के बाद उन्होंने अपने बच्चे का स्वाद खराब होने की बात कहते हुए सोमवार शाम 5 बजे तक समस्त कर विवरण दाखिल करने और कर जमा करने का आश्वासन दिया गया है। यदि वह इसमें असफल रहते हैं तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top