जम्मू, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलवामा, पहलगाम हमलों सहित पिछले 4 दशकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का घिनौना खेल खेलने वाले पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों की बहाली राष्ट्र की जन भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है मैच के दौरान सट्टेबाजी का पैसा आतंकवाद को पोषण करता है पानी, एयर स्पेस बंद , तो खेल संबंध क्यूं यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने आज जम्मू के मुट्ठी प्रदेश कार्यालय के समीप सिंदूर के कातिलों के साथ खेल संबंध नाकाबिले बर्दाश्त, पानी , एयर स्पेस बंद तो मैच क्यूं मैच सट्टेबाजी से आतंकवाद का पोषण’ आदि प्लेकार्ड पकड़ जोरदार प्रदर्शन किया।
साहनी ने कहा कि सिंदूर के दुश्मनों के साथ किसी भी तरह के संबंधों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुंह की खानें व गिड़गिड़ाने के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीमा पर घुसपैठ व आतंकवादियों को पोषण करना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में इस साल(2025) जनवरी से जुलाई तक 98 आतंकी घटनाएं हुईं और 32 आतंकवादियों को मार गिराया गया ।
साहनी ने कहा कि पाकिस्तान नाम की दुम कभी सीधी होने वाली नहीं है। साहनी ने कहा कि भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान की गोद में छिपा बैठा सट्टेबाजी का सरगना दाऊद इब्राहिम कासकर व उसके गुर्गे कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो जाते हैं। क्योंकि सबसे अधिक सट्टा इन्हीं दो देशो के आमने-सामने होने पर लगता है। इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा आतंकवादियों के पोषण करने में इस्तेमाल होता है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
