CRIME

गांजा -अफीम व प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोप‍ित गिरफ्तार, एक फरार

आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 2 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने एक व्‍यक्ति को गांजा-अफीम व प्रतिबंधित टेबलेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोप‍ित का पुत्र फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना पंडरी में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध की गई है। आरोप‍ित के पास से छोटा हाथी वाहन एवं मोबाइल फोन जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका की कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये बताई गई।

एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की टीम ने एक अगस्‍त को थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बेडमिन्टन एरीना के सामने छोटा हाथी वाहन में न‍िवासी पंडरी रमेश पेशवानी को अलग-अलग पैकेटों में गांजा रखकर बेचते हुए गि‍रफ्तार क‍िया है। आरोप‍ित रमेश पेशवानी से पूछताछ में बताया कि, उसका पुत्र गांजा, टेबलेट व अफीम विक्रय करने हेतु लाता है जिसे दोनों मिलकर विक्रय करते है। इसके साथ ही आरोपित रमेश पेशवानी द्वारा बताया गया कि, उसके पुत्र द्वारा लाये गये गांजा, टेबलेट व अफीम को अपने घर में छिपाकर रखा है। आरोप‍ित रमेश पेशवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.172 किलोग्राम गांजा, 100 नग प्रतिबंधित नाईट्रोजेपम टेबलेट, 0.286 ग्राम अफीम तथा प्रकरण से संबंधित छोटा हाथी वाहन एवं एक मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये जब्‍त क‍िया गया। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना पंडरी में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। प्रकरण में आरोप‍ित का पुत्र फरार है, जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top