HimachalPradesh

भाजपा हमीरपुर 4 अगस्त को करेगी नवगठित जिला कार्यसमिति की घोषणा

हमीरपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर जिला 4 अगस्त साेमवार को अपनी नवगठित जिला कार्यसमिति की औपचारिक घोषणा करने जा रही है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति के लिए 66 नामों को अंतिम अनुमोदन हेतु प्रदेश भाजपा नेतृत्व को भेजा गया है और उम्मीद है कि 4 अगस्त की सुबह तक स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद सुबह 11 बजे हमीरपुर में आयोजित पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नवगठित जिला कार्यसमिति की घोषणा की जाएगी।

घोषणा कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के साथ हमीरपुर जिला के पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सह-पर्यवेक्षक अमित ठाकुर और संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अमित शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में विपिन सिंह परमार और राकेश ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और पार्टी की आगामी संगठनात्मक योजनाओं की जानकारी देंगे।

सभा में हमीरपुर जिला के सभी मंडल कार्यसमिति सदस्यों, नवगठित जिला कार्यसमिति के सदस्य, भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों, प्रकोष्ठों के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य, वरिष्ठ प्रतिनिधि और जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top