Haryana

जींद : डिप्टी स्पीकर ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं

जनता दरबार में समस्याएं सुनते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्डा ने शनिवार को अपने स्थानीय आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिकों अपनी समस्याएं रखीं। इस जन सुनवाई कार्यक्रम में बिजली, रोडवेज, पुलिस, आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पआर्वरिक विवाद और अन्य विभागीय मुद्दों से जुड़ी शिकायतों को लेकर प्रार्थी पहुंचे।

डा. मिड्ढा ने अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और त्वरित समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया प्रत्येक वादा मेरे लिए एक दायित्व है और जन सेवा ही मेरे कार्य का मूल उद्देश्य है। जनता दरबार के दौरान पत्रकारों द्वारा बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए डा. मिड्ढा ने कहा कि राज्य सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अधिकांश मामलों में पारिवारिक विवाद सामने आ रहे हैं, जो एक सामाजिक चिंता का विषय है।

सरकार प्रत्येक अपराध को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है। डा. मिड्डा ने यह भी जानकारी दी कि जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज में आगामी समय में ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से नियमित दाखिले प्रारंभ किए जा सकें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज से जुड़ी सभी आगामी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही कॉलेज तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए सड़क चौड़ीकरण एवं मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य शीघ्र आरंभ कराया जाएगा। जनता दरबार में गांव अमरहेड़ी के ग्रामवासियों ने डिप्टी स्पीकर से भेंट कर गांव को जगमग योजना से जोड़ने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top