Bihar

दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी

ट्रेन का फाइल फोटो

भागलपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों और तीर्थ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 03234/03233 दानापुर – भागलपुर – दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, ठहराव और समय के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया है।

03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से 15:30 बजे खुलेगी। 2.8.2025 और 4.8.2025 को 22:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन और 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 3.8.2025 और 5.8.2025 को भागलपुर से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 07:50 बजे दानापुर पहुँचेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top