
मंडी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य एस.डी. शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने सत्र 2024-25 में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, वे आवेदन के पात्र हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
आवेदक की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय में 10 अगस्त 2025 तक जमा करवाना अनिवार्य है। प्राचार्य ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर की जानकारी पात्र विद्यार्थियों तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि वे समय रहते पंजीकरण कर सकें और इस अवसर का लाभ उठा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
