हमीरपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा के मद्देनजर सर्वजन कल्याण सभा ने राहत कार्यों के लिए 3 लाख रुपये की धनराशि, खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं भेजी हैं। यह जानकारी सभा के अध्यक्ष एवं हिमाचल कौशल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने दी।
नवीन शर्मा ने बताया कि शनिवार को हमीरपुर से एक राहत वाहन को सराज के लिए रवाना किया गया जिसमें 150 प्रेशर कुकर, बर्तन, दैनिक उपभोग की सामग्री और खाद्य वस्तुएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सामग्री सराज क्षेत्र के विभिन्न आपदा प्रभावित गांवों में जाकर जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस भीषण घड़ी में न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरा देश सराज के साथ खड़ा है। यह सहायता हमारी संस्था की ओर से एक छोटा सा प्रयास है पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए।
नवीन शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि राहत वितरण की प्रक्रिया स्थानीय जरूरतों और प्रशासनिक समन्वय के अनुसार सुनिश्चित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
