Haryana

हिसार : स्वदेशी जागरण मंच ने शुरू किया निशुल्क ग्राफिक डिजाइन कोर्स

निशुल्क ग्राफिक डिजाइन कोर्स के शुभारंभ पर उपस्थित पदाधिकारी व अतिथिगण।

हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी व स्वावलंबन की अलख जगाते हुए हिसार के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के सहयोग से निशुल्क ग्राफिक डिजाइन कोर्स शुरू किया है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ इस निशुल्क ग्राफिक डिजाइन कोर्स का शुभारंभ ऋषि नगर स्थित आई केयर कंप्यूटर सेंटर में किया गया। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग संघचालक पवन जिंदल, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. सुनील गाबा, स्वावलंबन केंद्र के प्रमुख डॉ. अजीत, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय स्वदेशी मेला प्रमुख अनिल गोयल व आई केयर इंस्टीट्यूट के स्वामी भारत त्रिखा सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे।

अनिल गोयल ने शनिवार काे बताया कि डीटीपी के दो कोर्स में चलने वाले प्रति कोर्स में 25-25 विद्यार्थी होंगे। 50 प्रतिशत सीट एससी के लिए होंगी। हर विद्यार्थी को छह महीनों में 500 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच विभिन्न माध्यमों से युवाओं को स्वदेशी, स्वरोजगार व स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने में जुटा है। इसी प्रयास के तहत विभिन्न आयोजन किए जाते हैं और युवाओं का मार्गदर्शन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए विद्यार्थियों के लिए निशुल्क ग्राफिक डिजाइन कोर्स की व्यवस्था की गई है। यह कोर्स करने के उपरांत प्रतिभागी अपने स्तर पर काम कर सकते हैं। स्वदेशी जागरण मंच भी इन प्रतिभागियों को रोजगार दिलवाने के लिए प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतिभागियों को स्वदेशी उत्पादों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।स्वदेशी उत्पादों का प्रचार करने का आह्वानस्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय स्वदेशी मेला प्रमुख अनिल गोयल ने स्वदेशी उत्पादों का प्रचार करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हिसार जिले में निर्मित उपभोक्ता वस्तुओं की सूची बनाने में शहरवासी स्वदेशी जागरण मंच का सहयोग करें। साबुन, वॉशिंग पाउडर, मसाले, बेकरी उत्पाद, अचार, चाय पत्ती, अगरबत्ती, शैंपू, कॉस्मेटिक उत्पाद, रसोई, स्नानघर, शौचालय में प्रयोग होने वाली सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, पूजा घर सामग्री, वस्त्र, जूते, बिस्कुट व भुजिया आदि उत्पाद, साइकिल, स्कूटी, एलईडी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की सूची हिसार के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने में सहायक होगी। इसलिए इन उत्पादों की जानकारी स्वदेशी विचारधारा को बलवती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top