
हिसार व हांसी में चला चेकिंग अभियान, सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना ने की अगुवाई
हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार व हांसी क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ सीएम फ्लाइंग टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) हिसार के अधिकारियों के साथ की गई, जिसमें चार ओवरलोड वाहनों पर कुल एक लाख 61 हजार का जुर्माना लगाया गया, जबकि दो वाहनों को मौके पर चालान राशि जमा न करने पर जब्त कर लिया गया। इस संयुक्त जांच अभियान का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ क्षेत्रीय परिवहन निरीक्षक प्रदीप कुमार व एएसआई सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग रेंज इंचार्ज सुनैना ने शनिवार काे बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिसार व हांसी क्षेत्र में कुछ कमर्शियल वाहन तय सीमा से अधिक माल भरकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान हांसी क्षेत्र में एक कैंटर पर 26 हजाार तथा दूसरे कैंटर पर 35 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं हिसार क्षेत्र में एक ट्राले पर 39 हजार व दूसरे बड़े ट्राले पर 61 हजार का जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर एक लाख 61 हजार की पेनल्टी लगाई गई और दो ओवरलोड वाहन—एक ट्राला व एक कैंटर—को मौके पर इम्पाउंड किया गया।सीएम फ्लाइंग रेंज इंचार्ज सुनैना ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वाहनों के पंजीकरण, परमिट, फिटनेस, टैक्स, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेज पूरे रखें और किसी भी सूरत में ओवरलोडिंग से परहेज करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
