Haryana

जींद : किसानों के खाते में आई 16 करोड़ की सम्मान निधि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी।

जींद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। आज के परिवेश में किसान पैदावार के साथ मार्केटिंग की और बढ़े और खेती की नवीनतम तकनीकों को अपनाएं। प्रदेश में किसानों को बिजली, पानी, खाद आदि की दिक्कत नहीं आने दी जा रही है। किसानों के खातों में बिना किसी कट कमीशन और बिचौलियों के फसल का सीधा पैसा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जो किसानों की 24 फसलों का एमएसपी पर खरीदने का कार्य कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को हमेटी में आयोजित प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किश्त किसानों के खातों में जारी होने के उपलक्ष में आयोजित जिलास्तरीय किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बनारस से देशभर के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जिला के किसानों के खाते में करीब 16 करोड़ रुपये की धनराशि डाली गई है। किसान सम्मान निधि के तहत पौने चार लाख करोड़ तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। तब विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सरकार का बहुत मजाक किया था कि केंद्र सरकार इतना पैसा कहां से लाएगी और यह योजना 2019 के चुनाव के बाद बंद हो जाएगी लेकिन नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के उस मजाक को संकल्प के साथ पूरा किया और अब तक उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार नॉन स्टॉप 20वीं किस्त किसानों के खातों में जारी कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि किसान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए पराली प्रबंधन करें। क्योंकि पराली जलाने की नही पैसा कमाने की चीज है। किसान मजबूत होगा तो प्रदेश एवं देश मजबूत होगा। पूर्व की सरकारों में किसान व्यापारियों के कर्ज के तले दबा होता था। प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की आज सरकार किसानों के एक-एक दाने की खरीद एमएसपी पर करती है और 72 घंटे में उसकी फसल का पैसा उसके खाते में भेजने का कार्य कर रही है। इसमें और सुधार प्रशासन और किसान मिलकर करें ताकि जींद जिला जीरो बर्निंग के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। किसान देश की रीढ़ हैं, जो पूरे देश को अन्न पैदा करके देता है। खेती किसान की है किसानों को चाहिए कि वर्तमान परिवेश के अनुरूप खेती बाड़ी का कार्य करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top