Haryana

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

सेबी राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता क्विज-2025 के विजेता विद्यार्थी।

विभिन्न राज्यों की 53 स्नातक टीमों में हकृवि की टीम रही दूसरे स्थान परहिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सेबी राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता क्विज-2025 उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करके राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने शनिवार काे बताया कि छात्र प्रिंस बूरा और विवेक भोंसले ने एमिटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता क्विज 2025 की उतरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय को गौरवांवित करने का काम किया है।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित राज्यों के प्रतिष्ठित संस्थानों से 53 स्नातक टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन अत्यंत रोमांचक रहा, जहां प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों का स्कोर-170 अंक था, परंतु प्रॉक्टर्ड राउंड में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रैंकिंग तय की गई। इसके अनुसार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की टीम अत्यंत कम अंतर से प्रथम स्थान से चुकी, परंतु द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। इस उपलब्धि के लिए टीम को 30 हजार रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। छात्र कल्याण निदेशालय में स्थित लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों छात्र अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं जिनमें प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लेते रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में दोनों विद्यार्थियों का सदैव श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top