Haryana

सोनीपत:हरियाणा बना खेल शक्ति, युवा ऊर्जा को नई दिशा दे रहा खेल महाकुंभ

उपायुक्त सुशील सारवान मंच पर मंत्री अरविंद शर्मा को  रूमृति चिह्न देते हुए
सोनीपत: राई में आयोजित राज्य स्तरीय खेल  महाकुंभ को आरंभ करवाते हुए

-राज्य खेल महाकुंभ में बोले मंत्री

अरविंद शर्मा, ओलंपिक में 36 पदक जीतने का संकल्प

सोनीपत, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा

अब खेलों की मजबूत पहचान बन चुका है। राई में आयोजित हरियाणा राज्य खेल महाकुंभ के

छठे संस्करण के उद्घाटन अवसर पर सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री

अरविंद शर्मा ने खेल विश्वविद्यालय में लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ

किया और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी के नेतृत्व में प्रदेश ने खेलों को लेकर दूरदर्शी नीति अपनाई है।

राई

में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा

आज देश की सबसे बड़ी खेल शक्ति के रूप में उभरा है। 2014 के बाद से राज्य ने दिखा दिया

कि उसकी खेल नीतियां न केवल प्रभावी हैं बल्कि अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प के मूल्यों

को भी स्थापित करती हैं।

उन्होंने

कहा कि हरियाणा की जनसंख्या भले ही देश की कुल जनसंख्या का मात्र 2 प्रतिशत है, लेकिन

पदकों में उसका योगदान 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ओलंपिक

2025 में देश को मिले 6 पदकों में 5 हरियाणा के हिस्से में आए, जबकि 2024 के पैरालम्पिक

में 29 में से 8 पदक राज्य ने दिलाए। वर्तमान में राज्य सरकार ओलंपिक व पैरालम्पिक

स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़, कांस्य पदक विजेताओं

को 2.5 करोड़ तथा प्रत्येक प्रतिभागी को 15 लाख रुपये का प्रोत्साहन दे रही है।

मंत्री

ने कहा कि सहकारिता और खेलों की भावना में गहरा संबंध है, दोनों सामूहिक प्रगति और

अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकारी आंदोलन

की भी सराहना की। इस अवसर

पर उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि पहले चरण में 15 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले

रहे हैं। कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर

की सुविधाएं दे रहा है ताकि वे देश का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में अनेक अधिकारी

व खिलाड़ी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top