Chhattisgarh

कोरबा : 11वीं की छात्रा ने घर में लगाई फांसी, स्कूल नहीं जाने पर परिजनों ने लगाई थी फटकार

फांसी पर झूलती अदिति

कोरबा, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) I जिले में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह दुपट्टे से उसकी लाश कमरे में लटकते मिली। बताया जा रहा है रात को परिजनों ने स्कूल नहीं जान पर छात्रा को फटकार लगाई थी। हालांकि, अभी तक सुसाइड का कारण साफ नहीं हो पाया है। यह घटना बालको थाना क्षेत्र की है।

पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार, 16 साल की अदिति सोलंकी अदिति जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में पढ़ती थी। वह सेक्टर 4 बालको में रहती थी। अदिति के पिता अजय पाल सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। परिवार में तीन भाई-बहन थे, जिनमें अदिति सबसे छोटी थी।

एक अगस्त रात को अदिति और उसके परिजनों के बीच स्कूल नहीं जाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके अलावा उसने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसके लिए परिजनों ने उसे समझाया था।

आज सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने कमरे में अदिति की लाश लटकते पाया। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भिजवा दिया है।

परिजनों ने बताया कि, अदिति जिद्दी स्वभाव की थी और छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी। करीब 1:30 बजे रात में तक उसने पढ़ाई की। सुबह उसे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।

इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अदिति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top