Assam

दलगांव में पति ने की पत्नी की हत्या

दरंग (असम), 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । दरंग जिलांतर्गत दलगांव में पत्नी की निर्मम तरीके से पति द्वारा हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। श्यामपुर पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि श्यामपुर नंबर 4 के सरफत अली ने अपनी पत्नी साइरन नेसा की बीती रात हत्या कर दी।

यह जघन्य घटना दलगांव के श्यामपुर थाने के ठीक बगल में हुई। बीती रात पति सरफत अली पर अपनी गर्भवती पत्नी साइरन नेसा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए हत्या करने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार सरफत अली की पहली पत्नी का निधन होने के बाद उसने पांच महीने पहले ही दूसरा विवाह किया था। स्थानीय लोगों का मानना है कि साइरन नेसा की हत्या के पीछे संभवतः अवैध संबंध हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच आरंभ कर दी है। अंतिम सूचना मिलने तक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर बताया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top