CRIME

गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर व एक नाबाल‍िग गिरफ्तार, आरोप‍ित के कब्जे से लोहे का गण्डासा जब्‍त

आरोपित गिरफ्तार

रायपुर, 2 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के बूढ़ा पारा गार्डन रोड पास गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर एवं एक नाबाल‍िग को गिरफ्तार क‍िया गया है। आरोप‍ितों के कब्जे से 2.48 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 22 हजार रुपये को जब्‍त किया गया है।

आरोप‍ित मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया है थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में लगभग 3 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। तलाशी के दौरान आरोप‍ित के कब्जे से लोहे का एक गण्डासा भी जब्‍त की गई है। दोनों के विरूद्ध थाना कोतवाली में नारकोटिक एक्ट एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अगस्‍त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बूढ़ा पारा गार्डन के पास कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया और दूसरा विधि के साथ संघर्षरत बालक के पास से 2.48 किलोग्राम गांजा एवं बिक्री रकम 22 हजार रुपये को जब्‍त किया गया है। साथ ही उनके पास अवैध रूप से रखा एक लोहे का गण्डासा भी बरामद किया गया। आरोप‍ितों को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट एवं आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोप‍ित मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग 3 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top