डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को निर्देश, जल्द से जल्द हो शिकायतों का निपटारा
अब तक समाधान शिविरों में पहुंची साढे़ छह हजार से अधिक शिकायतें, 4359 का हुआ निपटारा
रोहतक, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रशासन द्वारा लगाएं जा रहे समाधान शिविरों में करीब दो हजार से अधिक शिकायतों का निपटारा नहीं हो पाया है। जिस पर डीसी ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करवाएं।
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को शिकायतों की समीक्षा की और अधिकारियों से जवाब मांगा कि अब तक लंबित शिकायतों पर कारवाई क्यों नहीं हुई। बताया जा रहा है कि अब तक जिले में लगाएं समाधान शिविरों में 6823 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 4359 शिकायतों का निपटारा करवाया जा चुका है। डीसी ने बताया कि लंबित 118 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है तथा अन्य शिकायतों में रि-ओपन हुई शिकायतें तथा रद्द की गई शिकायतें शामिल है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को स्वस्थ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय में बदलाव करवाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने निंदाना गांव में कब्जा दिलवाने से संबंधित शिकायत के संदर्भ में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समाधान शिविर में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, एलडीएम महाबीर प्रसाद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, भाजपा के प्रतिनिधि उदयभान मलिक सहित आदि उपस्थित रहे।
———
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
