Uttrakhand

टनकपुर में 4 किलो से अधिक चरस के साथ पकड़े गए दो तस्कर

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए चरस तस्कर।

देहरादून, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंपावत जिले के थाना क्षेत्र टनकपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कारों से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 24 लाख आंकी गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि पकड़े गए तस्करों में से एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर है।

स्पेशल टास्क फोर्स के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। टनकपुर से दो चरस तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चरस नेपाल से लाकर उत्तराखंड के चंपावत व नेपाल से लगी सीमाओं के जनपदों में ऊंचे दामों में बेचते हैं। पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। पकड़े गए आरोपितों में जय बहादुर धामी पुत्र अंग बहादुर धामी, निवासी ग्राम सलकाटय थाना झापा, जिला बजांग, नेपाल, उम्र 29 वर्ष व कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल, निवासी गरबियांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़, उम्र 52 वर्ष शामिल हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top