CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने की आत्महत्या

उरई, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जालाैन जिला के रामपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह किसान का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने बताया कि धुता गांव में रहने वाले कृपाल सिंह (65) का शव नीम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला था। परिजनाें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कृपाल सिंह अविवाहित और अपने बड़े भाई के साथ रहते थे।

मृतक के बड़े भाई ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि कृपाल सिंह किसी तनाव में नहीं थे और न ही उन्होंने पहले कभी आत्महत्या का इरादा जताया था। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं किसी बाहरी दबाव या धमकी के कारण उन्होंने ताे यह कदम नहीं उठाया ? परिवार ने पुलिस से घटना की गहन जांच करने और उस व्यक्ति से पूछताछ करने की मांग की है, जिसके साथ कृपाल सिंह का विवाद हुआ था।

सीओ राम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी के खिलाफ आपराधिक प्रवृत्ति का कोई सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

———-

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top