औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कुदरकोट थाना अंतर्गत नूराबाद गांव में शुक्रवार रात अगरबत्ती से चादर में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर वृद्धा की माैत हाे गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
कुदरकोट थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने शनिवार काे बताया कि नूराबाद गांव में रहने वाली सूरजमुखी देवी (85) अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे सुरेंद्र के साथ घर में अकेली रहती थीं। बीती रात खाना खाने के बाद बेटा सुरेंद्र बाहर बरामदे में सो गया। अंदर वृद्ध मां बीती रात में चारपाई पर चादर
ओढ़कर सो गईं। इस बीच चारपाई के नीचे जल रही मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से रात लगभग 12 बजे चादर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। धुआं और लपटें उठने पर बरामदे में साे रहे बेटे सुरेंद्र की नींद खुली। उसने शोर मचाया और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणाें ने पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई और वृद्धा काे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया, लेकिन मृतक के बेटे और ग्राम प्रधान की ओर से पोस्टमार्टम न कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर परिजनों काे शव साैंप दिया गया है। परिजनाें ने मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया है।
——————
(Udaipur Kiran) कुमार
