Madhya Pradesh

अशोकनगरः साइकिल से बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर आदित्य सिंह, सुनी समस्‍याएं

बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे कलेक्टर आदित्य सिंह, सुनी समस्‍याएं
बाढ़ प्रभावितों को राहत किट वितरण

अशेाक नगर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह शनिवार को साइकिल से बाढ़ तहसील नईसराय के बाढ़ प्रभावित ग्राम शाजापुर तिगरी, अखाईघाट, पौरूखेडी में पहुंचे। उन्होंने इन ग्रामों में पहुंचकर अतिवर्षा एवं बाढ़ से प्रभावितों की समस्‍याओं को सुना। ग्रामीणों ने बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में कलेक्‍टर को अवगत कराया। कलेक्‍टर ने प्रभावितों से आश्‍वस्‍त किया कि बाढ़ से हुए नुकसान की हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। राजस्‍व एवं कृषि सर्वे दल द्वारा प्राप्‍त रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण बाढ प्रभावितों को किया जाएगा।

कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह ग्राम शाजापुर तिगरी, अखाईघाट, पौरूखेडी में अतिवर्षा एवं बाढ़ प्रभावितों से संवाद किया और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में शासन, प्रशासन आपके साथ है। प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। अतिवर्षा एवं बाढ़ से प्रभावितों का जो नुकसान हुआ है, उसका शत प्रतिशत सर्वे कराकर राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रभावितों को 50 किलो राशन सामग्री वितरित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने पटवारी को निर्देश दिए कि खराब फसल का शत प्रतिशत सर्वे किया जाए। सर्वे में किसी प्रकार की लापरवाही न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने बाढ़ प्रभावितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्‍वीकृत कराये जाने के निर्देश दिये।

बाढ़ प्रभावितों को राहत किट वितरण और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण

कलेक्टर आदित्‍य सिंह एवं चंदेरी विधायक जगन्‍नाथ सिंह रघुंवंशी ने शाहजहांपुर तिगरी, अखाईघाट एवं पारुखेड़ी के ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान की स्थिति का मौका मुआयना किया। साथ ही क्षतिग्रस्त मकान वाले परिवारों को राशन, राहत किट का थैला वितरण किया। उन्होंने परिवारों को ढंढास बधाते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे अनुसार क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाया जाएगा। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह रघुवंशी, एसडीएम रचना शर्मा, नायब तहसीलदार मयंक तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top