Madhya Pradesh

नरसिंहपुर: हाथीनाला वाटरफॉल पर बड़ा हादसा, पिकनिक मनाने पहुंचे तीन छात्रों की डूबने से मौत

पिकनिक मनाने पहुंचे तीन छात्रों की डूबने से मौत

नरसिंहपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाथीनाला वाटरफॉल में नहाने के दौरान 3 स्कूली छात्राें की डूबने से मौत हो गई। तीनाें छात्र शुक्रवार दोपहर काे स्कूल के बाद पिकनिक मनाने हाथी नाला वाटरफॉल की ओर निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जब वे हाथी नाला पहुंचे तो वहां उनकी बाइक, कपड़े और अन्य सामान मिला। इसके बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। शुक्रवार देर रात तक रेस्क्यू टीम ने वाटरफॉल से तीनों के शव निकाले। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। पूरे शहर में इस हृदयविदारक हादसे से शोक की लहर फैल गई है।

मृतक छात्रों की पहचान तन्मय शर्मा पुत्र तरुण शर्मा, निवासी संस्कार सिटी, अश्विन जाट पुत्र भगवत जाट, निवासी धुवघट और अक्षत सोनी पुत्र अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तनमय चावरा विद्यापीठ में कक्षा 12वीं का छात्र था। अश्विन और अक्षत उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। शुक्रवार दाेपहर काे तीनों छात्र स्कूल के बाद घूमने निकले थे। ये देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। तलाश करने पर हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू की और देर रात 11 बजे तीनों के शव पानी से निकाले गए।

प्रिंसिपल ने कहा- शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी थी

इधर दूसरी तरफ नरसिंहपुर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल एस पटेल ने बताया कि शुक्रवार को हमारे स्कूल में कार्यक्रम पर्यटन क्विज कॉन्टेस्ट था, जिसमें पूरे जिले के 160 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में हमारा पूरा स्टाफ इंगेज था। इस कारण सभी बच्चों का अवकाश रखा गया था। इसकी सूचना हमने गुरुवार को ही सभी बच्चों और पेरेंट्स को दे दी थी। तीनों छात्रों ने पहले ही वाटरफॉल जाने का प्लान कर लिया होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top