सोलन, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोलन में पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी वर्दी में शराब की पेटी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो जैसे ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय की है जब ये पुलिसकर्मी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की ड्यूटी से लौट रहे थे। वर्दी में ही शराब खरीदने की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इनमें से दो पुलिसकर्मी काेलर बटालियन से बताए जा रहे हैं।
एसपी सालेन गौरव सिंह ने इस घटना को ड्यूटी के दौरा कदाचार मानते हुए न सिर्फ निलंबन की कार्रवाई की बल्कि मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
