
नागौर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार देर रात श्रीबालाजी और अलाय के बीच पेट्रोल पंप के पास मिनी ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल ट्रेलर चालक बिंजाराम निवासी लूणी को पहले नोखा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत नाजुक होने के कारण बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक मिनी ट्रक चालक हंसराज ज्यानी (45) निवासी बीकानेर का शव जेएलएन जिला अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांड्या ने बताया कि मिनी ट्रक बीकानेर से नागौर की ओर बीकाजी नमकीन के उत्पाद लेकर सप्लाई पर जा रहा था, जबकि ट्रेलर जोधपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर रात में ही मार्ग को साफ कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि उसके कई टुकड़े हो गए थे, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से निकालकर माेर्चरी तक पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
