Delhi

हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए आरोपित की फोटो

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें की पहचान ओखला विहार निवासी अबुज़ैर साफी (30) और तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी अमन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल देशी कट्टा और एक बाइक बरामद की है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गाेयल के अनुसार 30 जुलाई की रात करीब 9:49 बजे पीसीआर कॉल मिली कि पूरवी मार्ग रेड लाइट के पास गोली चली है। सूचना मिलते ही एसआई प्रशांत व टीम मौके पर पहुंची तो एक ऑटो खड़ा मिला। ऑटो चालक रंजीत यादव ने बताया कि एक महिला सवारी को गोली लगी थी, जिसे पीसीआर पहले ही एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर जा चुकी है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। जांच में पता चला कि घायल महिला सफदरजंग की रहने वाली है और गीताांजलि सैलून, बसंत लोक में हेड मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। महिला ने बयान दिया कि वह ऑटो में बैठकर फोन पर बात कर रही थी, तभी एक काली मोटरसाइकिल पर दो युवक पीछे से आए, जिसमें से ड्राइवर अबुज़ैर साफी ने उस पर गोली चला दी जो उसके सीने में लगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वसंत विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी के माध्यम से दोनों आरोपितों की पहचान कर ली। पुलिस टीम ने 31 जुलाई को आरोपित अमन सुखला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद की। इसके बाद एक अगस्त को मुख्य आरोपित और फायरिंग करने वाले अबुजैर साफी को भी स्थानीय सूचनाओं और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि पीड़िता के विरुद्ध मालवीय नगर थाने दुष्कर्म का मामला दर्ज है और उसी मामले में अबुज़ैर साफी आरोपित है। ऐसे में दोनों मामलों के बीच संबंध और हमले के पीछे की असल वजह की जांच की जा रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top