
पटना, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 01 अणे मार्ग से पुलिस उपाधीक्षक यातायात और यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस वाहनों को रवाना किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोकार्मित पुलिस वाहनों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे), राज्य राजमार्गों (स्टेट हाईवे) और शहरों में यातायात नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रभावी ढंग से यातायात निगरानी (ट्रैफिक मॉनिटरिंग) , दुर्घटना नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्य क्षमता तथा दक्षता और बढ़ेगी। साथ ही विधि-व्यवस्था को बनाए रखने में सहूलियत होगी। राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन और बेहतर होगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर राज्य के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
