Assam

गुवाहाटी के कई इलाकों में चला जीएमसी का अतिक्रमण हटाओ अभियान

गुवाहाटी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष पहल शुरू की है। इसी क्रम में शनिवार तड़के महानगर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत जयानगर और बेलतला क्षेत्र के कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। गुवाहाटी नगर निगम ने साफ किया है कि 15 अगस्त से पहले शहर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि आम लोगों को सुगमता से आवाजाही का अवसर मिल सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top