Uttar Pradesh

एक्सपायरी दवाएं सड़क किनारे फेंकी गईं, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के अजीतमल क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा उपयोग की मियाद पार कर चुकी (एक्सपायरी) दवाएं उचित तरीके से नष्ट करने के बजाय सड़क किनारे फेंक दी गईं। यह शर्मनाक दृश्य अजीतमल नेशनल हाईवे पर मोहारी गांव के समीप एक ढाबे के पास देखा गया।

स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बिखरी पड़ी दवाइयों को देखकर वे चौंक गए। जब पास जाकर देखा तो पता चला कि ये सभी टैबलेट्स एक्सपायर हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की यह घोर लापरवाही न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है बल्कि इंसानों और जानवरों की जान के लिए भी खतरा पैदा कर सकती है।

ग्रामीणों ने चिंता जताई कि आसपास के गांवों से बकरी चराने आने वाले छोटे बच्चे यदि इन टैबलेट्स को खेल-खेल में उठा लें या निगल जाएं तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। इसके अलावा, इन दवाओं से मिट्टी और पानी भी प्रदूषित हो सकता है, जिससे व्यापक स्वास्थ्य संकट उत्पन्न होने की आशंका है।

इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जब इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं था, परंतु जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top