Bihar

बिहार में जुलाई माह में औसत से 41 प्रतिशत कम बारिश

पटना, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में बीते कुछ दिनों से मॉनसून सक्रिया है लेकिन प्रदेश में जुलाई माह में 41 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले राज्य के अधिकांश स्थानों पर जुलाई में सामान्य से कम बारिश की भविष्यवाणी की थी। प्रदेशभर में बीते चार वर्षों से जुलाई में लगातार सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में 29 की कमी, 2023 में 48 प्रतिशत, 2022 में 60 प्रतिशत और 2021 में 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। 2020 में जुलाई माह में सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई थी।

राजधानी पटना में भी पिछले कुछ वर्षों में बारिश में उतार-चढ़ाव देखा गया है। इस साल जुलाई में शहर में रिकॉर्ड 383.5 मिमी बारिश हुई, जबकि पिछले वर्षों में यह आंकड़ा काफी कम था – 2021 में 222.6 मिमी, 2022 में 159.4 मिमी, 2023 में 200.5 मिमी और 2024 में 167 मिमी।

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि बिहार में अगस्त में 271.9 मिमी बारिश होगी।

इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिलों के लिए गरज और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक राज्य भर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top