

भाेपाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” के रचनाकार एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. पिंगली वेंकैया और अविभाजित मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राजनेता एवं समाज सुधारक पंडित रविशंकर शुक्ल की आज (शनिवार काे) जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे याद कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर पिंगली वेंकैया काे जयंती पर याद करते हुए लिखा स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक, श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। तिरंगा के माध्यम से उन्होंने राष्ट्र के सम्मान, स्वाभिमान, संस्कृति, एकता, और कला को रंग एवं प्रतीक से निरूपित कर ऐसे ध्वज का निर्माण किया, जो प्रत्येक भारतीय के ह्रदय में आन-बान-शान का गौरव संचारित करता है।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित रविशंकर शुक्ल काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा स्वतंत्रता सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं।प्रदेश के विकास में आपका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
